Hindi Short Story with Pictures – Jadui Brush – जादुई ब्रश

Hindi Short Story with Pictures – Jadui Brush – जादुई ब्रश

Hindi Short Story with Pictures : Hello, today I am going to share a Hindi Short Story with pictures for kids titled “ Jadui Brush”. This is a magical story in Hindi with moral. I hope you will enjoy this Hindi Short Stories with moral for kids

Magical Story in Hindi with Moral for Kids : जादुई ब्रश 


Hindi Short Story with Pictures


बहुत समय पहले की बात है एक गांव में एक चित्रकार रहता था। ( Hindi Short Story with Pictures ) वह चित्र बनाता और उसे बाजार में बेचकर कुछ पैसे कमाता था। परंतु उसकी आमदनी बहुत कम थी। उसे चित्र बेच कर उतना पैसा नहीं मिल पाता था जितना उसे चाहिए होता था। वह प्रतिदिन चित्र बनाता और अगले दिन उसे बाजार में जाकर बेच देता। ( Magical Story in Hindi

एक दिन जब वह बाजार से घर को लौट रहा था तो वह बहुत उदास था। वह रास्ते में एक नदी के पास जाकर बैठ गया और कुछ सोचने लगा। तभी उसने देखा कि नदी में एक पेंटिंग ब्रश बहता हुआ किनारे पर आ रहा है। उसने उस ब्रश को उठा लिया। उसने सोचा किया बस मेरे काम आ जाएगा मैं इसे अपने साथ ले जाता हूं। यह सोचकर उसने उस ब्रश को अपने साथ घर ले आया। 

जब चित्र बनाने बैठा तो उसने सोचा क्यों ना आज इस नए ब्रश से चित्र बनाया जाए। ( Hindi Short Story with Pictures ) यह सोचकर उसने नया प्लस उठाया और एक केले का चित्र बनाया। इसके बाद जो हुआ उसे देख कर वह बिल्कुल चौक गया। जैसे ही उसने केले का चित्र बनाया वैसे ही 50 केले उसके सामने आ गए। फिर उसने सेब का चित्र बनाया और अगले ही क्षण उसके सामने 50 सेब आ गए। यह चमत्कार देखकर वह चित्र का बिल्कुल अचंभित रह गया। अब मुझे समझ आया कि यह ब्रश कोई मामूली ब्रश नहीं है बल्कि यह एक चमत्कारी ब्रश है। 

अब तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। वह उस ब्रश से अपने लिए नई नई चीज बनाता जाता। उसने ब्रश से कई सारे सोने के सिक्के भी जमा कर लिया। अब वह बहुत अमीर हो चुका था। उसने उन पैसों से अपना कारोबार भी बना लिया था। अब वह गरीब नहीं रहा था। 

Hindi Short Story with Pictures


इतनी कम समय में उसके तरक्की को देखकर उसके अड़ोस पड़ोस के लोग उससे जलने लगे। ( Hindi Short Story with Pictures ) उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अचानक इस चित्रकार के हाथ ऐसा कौनसा खजाना लग गया कि यह इतने कम समय में इतना अमीर हो गया। उन्हीं चित्रकार की तरक्की देखकर जलन होती थी। तभी उनमें से एक पड़ोसी ने इस बात की पता लगाने का निश्चय किया। 

Read More:-

अगले दिन जब चित्रकार उस ब्रश से अपने लिए सोने के सिक्के बना रहा था तभी उसके पड़ोसी ने उसे ऐसा करता देख लिया। ( Hindi Short Story with Pictures ) अब उसे समझ आया कि यह सारा कमाल इस ब्रश का गई। पड़ोसी ने सोचा अगर यह ब्रश मेरे पास आ जाए मैं भी बहुत अमीर हो जाऊंगा। यह सोचकर पड़ोसी ने उस बस को चित्रकार के घर से चुराने का निश्चय किया। 

उसी दिन रात में जब चित्रकार सो रहा था तो वह पड़ोसी चुपके से उसके घर में घुस आया और उसने उस ब्रश को चुरा लिया। वह ब्रश चुरा कर अपने घर पहुंचा। ( Magical Story in Hindi ) वह ब्रश को लेकर इतना उत्साहित था कि उससे प्रतीक्षा नहीं हुई। उसने उसी समय ब्रश से अपने लिए सोने का सिक्का बनाया। परंतु जैसे ही उसने सोने के सिक्का का चित्र बनाया, सोने के सिक्के आने की जगह एक बड़ा सा लाठी सजीव हो गया। वह लाठी उस आदमी को जोर-जोर से मारने लगा। आदमी चिल्ला चिल्ला कर इधर उधर भाग रहा था। परंतु लाठी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे मारता रहा। 

Hindi Short Story with Pictures


तभी वह व्यक्ति भागता हुआ उस चित्रकार के पास पहुंचा। ( Hindi Short Story with Pictures ) उसने चित्रकार को जगाया और सारी बातें बताएं और चित्रकार से माफी भी मांगी। तब जाकर वह लाठी शांत हुआ और उसे मारना बंद किया। उस आदमी को यह समझ आ गया कि यह ब्रश सिर्फ उस चित्रकार के लिए ही काम करता है और दूसरा कोई इस ब्रश का दुरुपयोग नहीं कर सकता। ( Magical Story in Hindi ) उसने अपनी गलती के लिए चित्रकार से माफी मांगी और अपने घर आ गया। 

सीख:- 

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें किसी की तरक्की से जलना नहीं चाहिए। और किसी भी ताकत का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। 

Moral of this Hindi Short Story with Pictures:- 

This story teaches us that we should not be jealous of anyone's progress. And no power should be misused. 

Read More:-

Thank you for reading this Hindi Short Story with pictures. I hope you enjoyed this magical story in Hindi with moral for kids. Please share your valuable feedback and thoughts about this Hindi Short Story with Pictures. You will get many more Magical Story in Hindi in this site.

Post a Comment

$(document).ready(function() {$('img#closed').click(function(){$('#bl_banner').hide(90);});});
–>