Hindi Me Kahaniyan – Laalchi Vyakti – लालची व्यक्ति

Hindi Me Kahaniyan – Laalchi Vyakti – लालची व्यक्ति

Hindi Me Kahaniyan : This Hindi Kahaniyan is a story of Greedy Man. This Hindi me Kahaniyan have a moral value for kids. I hope you will like this short story in Hindi with moral for kids.

Hindi Me Kahaniyan - लालची व्यक्ति

Hindi Me Kahaniyan



एक बहुत पुरानी बात है। ( Hindi me Kahaniyan ) एक गांव में एक किसान रहता था। उसकी कद्दू की खेत थी। वह बड़ी मेहनत से अपने खेत में कद्दू उगाता था और बाजार में उसे बेचता और उसी से उसकी कमाई होती थी। 

एक दिन जब वह खेत पहुंचा तो उसने देखा कि उसके खेत में ही बहुत बड़ा कद्दू उगा है। यह कद्दू आकार में बाकी सारे आम कद्दुओं से बीस गुना ज्यादा बड़ा था। किसान यह कद्दू देखकर बिल्कुल चौक गया।

उसने सोचा क्यों ना यह कद्दू हमारे राजा को उपहार दिया जाए। ( short story in Hindi with moral ) यह सोचकर वह उस कद्दू को लेकर राज दरबार में पहुंचा। उसने राजा से कहा," महाराज यह कद्दू मेरे खेत का है। मेरे खेत में यह विशाल कद्दू उगा है। यह अपने आप में नायाब है। इसके जैसा कोई दूसरा कद्दू नहीं है। इसीलिए मैं यह नायाब कद्दू आपको भेंट देना चाहता हूं। "

राजा भी वह विशाल कद्दू देखकर चकित रह गया। ( Hindi me Kahaniyan ) उसने आज से पहले कभी ऐसा कद्दू नहीं देखा था। राजा को किसान की भेंट बहुत पसंद आई। उसने खुश होकर किसान को इनाम के तौर पर एक हजार स्वर्ण मुद्राएं दे दिया और अपने मंत्री से वह कद्दू लेने को कहा।

किसान राजा से स्वर्ण मुद्राएं पाकर बहुत खुश हुआ और वह खुशी-खुशी अपने घर वापस आ गया। ( Hindi Kahaniyan ) फिर उसका जीवन पहले की तरह बीतता गया। 

वहां उसी गांव में एक और व्यक्ति रहता था। ( short motivational story in Hindi with moral ) वह व्यक्ति धनी था परंतु उसमें लालच भी बहुत थी। जब उसने उस किसान के बारे में सुना की राजा ने उसे सिर्फ एक कद्दू के लिए एक हजार स्वर्ण मुद्राएं दे दी, तो उसे उस किसान से बहुत इश्या हुई। उसने सोचा कि मैं इतनी मेहनत करके भी एक हजार स्वर्ण मुद्राएं नहीं कमा पाता जितना कि उस किसान ने सिर्फ एक कद्दू से कमा लिया। उसे उस किसान से जलन होने लगी। 

Read More:- 

तभी उस लालची व्यक्ति को एक युक्ति सूझी। ( Hindi Kahani ) उसके पास बहुत पुराना अपने पुरखों का एक सोने का हार था। उसने सोचा कि अगर राजा सिर्फ एक कद्दू के लिए एक हजार स्वर्ण मुद्राएं दे सकता है तो अगर मैं अपने पुरखों का यह बेशकीमती हार राजा को भेंट करूंगा तो वह तो मुझे बहुत ज्यादा सोना देंगे और मैं और अमीर हो जाऊंगा। यह सोचकर वह व्यक्ति अपने पुरखों का बेशकीमती हार लेकर राजा के दरबार में पहुंच गया।

Hindi Me Kahaniyan


राज दरबार में पहुंचकर उस व्यक्ति ने राजा से कहा," महाराज यह सोने का हार हमारे पुरखों का है। यह बहुत पुराना और बेशकीमती हार है। मैं यह हार आपको भेंट देना चाहता हूं। आप इसे रख लें तो मुझे बहुत खुशी होगी।" 

उस व्यक्ति की बात सुनकर राजा ने कहा," यह तो सच में बेशकीमती हार है। ( Hindi Kahani ) हमें यह हार बहुत पसंद आई। हम आपसे बहुत खुश हैं। बताइए आपको इसके बदले क्या चाहिए। आप जो भी कहेंगे आपको दिया जाएगा। परंतु आप तो पहले से ही इतने धनी है। आपको हमारी भेंट की क्या जरूरत? अगर मैं आपको इस नायाब बेशकीमती हार के बदले स्वर्ण मुद्राएं दूं तो इसमें इस नायाब हार की बेज्जती होगी। जिस तरह यह हार नायाब है, उसी तरह इसके बदले आप को दिया जाने वाला भेंट भी नायाब होना चाहिए।" 

राजा की बातें सुनकर वह लालची व्यक्ति बिल्कुल चौक गया। ( Hindi me Kahaniyan ) राजा ने कुछ देर सोचा और फिर अपने मंत्री से पूछा," क्यों ना इस व्यक्ति को इस नायाब हार के बदले वह नायाब कद्दू दिया जाए। जिस तरह इनका यह हार नायाब और बेशकीमती है, उसी तरह वह कद्दू भी हमारे लिए नायाब है। इसीलिए इन्हें वह कद्दू भेंट दिया जाए।" 

राजा के इस फैसले पर उसकी मंत्री भी सहमत हुए। ( Hindi Kahani ) और सभी के सहमति से उस धनी व्यक्ति को उस नायाब हार के बदले राजा ने वह विशाल कद्दू भेंट कर दिया।

Hindi Me Kahaniyan


बेचारा व्यक्ति राजा के सामने बोल भी क्या सकता था। ( Hindi me Kahaniyan ) उसे राजा के द्वारा दिया हुआ कद्दू ही लेकर वापस आना पड़ा। वह अपने लालच पर पछता रहा था। अगर वह यही हार बाजार में बेचता तो उसे कुछ पैसे तो मिलते परंतु यहां तो उसे सिर्फ यह कद्दू ही मिला। परंतु अब उसके पास पछताने के सिवा और कोई चारा नहीं था।

सीख:- 

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी लालच नहीं करना चाहिए। कई बार लालच की वजह से हमारा खुद का ही नुकसान हो जाता है।

Moral of this Hindi Kahani for kids:-

This story teaches us that we should never be greedy. Sometimes we suffer our own loss due to greed.

Read More:-

Thanks for reading this Hindi me Khanaiyan. I hope you liked this Hindi Kahani. This Hindi short story in Hindi with moral for kids teaches us that we should never be greedy. Please do comment and share your thoughts on this Hindi me Kahaniyan. You can browse more for more moral stories in Hindi, magical story in Hindi etc.

Post a Comment

$(document).ready(function() {$('img#closed').click(function(){$('#bl_banner').hide(90);});});
–>