कामचोर बन्दर - Kamchor Bandar

कामचोर बन्दर - Kamchor Bandar

कामचोर बन्दर - Kamchor Bandar

वन में एक बन्दर था जो जानवरों में सबसे चालाक था। एक दिन हाथी और भालू एक साथ बैठे थे वे सभी परेशान थे उनकी परेशानी यह थी कि जब दूरदराज से उनके नाम की कोई चिट्ठी आती थी तो उसे लाने में काफी समय लगता था वगैर पैसे दिए कोई भी चिट्ठी उन्हें नही मिलती थी।

एक दिन सबने बैठकर एकमत से सहमत होकर यह निश्चय किया कि वन का डाकिया बन्दर को बनाया जाए क्योकि वह चुस्त और चालाक भी है उसी दिन से बन्दर को वन का डाकिया बना दिया गया बन्दर समय पर सभी को डाक लाकर दे देता था। बन्दर ने देखा कि उसे सभी चाहते है तो उसने पैसो की जगह हर एक से केला लेना शुरू कर दिया। धीरे धीरे बन्दर कामचोर होता गया और उसकी कामचोरी बढती गई। फ़िर धीरे धीरे उसने सभी से पैसे लेना शुरू कर दिया।

जब सभी ने देखा की बन्दर कामचोर हो गया है और सभी से पैसे लेने लगा है और सबने बैठकर वन में एक बैठक आयोजित की और सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया कि अब बन्दर को हटा दिया जाए और भालू को डाकिया बना दिया

परन्तु इसी बीच हाथी बीच मे कूद पड़़ा और बोला अब इस जंगल में कोई डाकिया नही बनेगा। तो सभी जानवरों ने उससे कहा कि नया डाकिया नही बनेगा तो हम लोगो को चिट्ठी कैसे मिलेगी। हाथी ने कहा - अब शहर में अपने नाते रिश्तेदारों दोस्तों भाई बहिनों और माता पिता को यह संदेश भिजवा दो कि वे अब चिट्ठी न लिखे तो आप सभी आगे देखेंगे कि बन्दर घर में बैठा रहेगा।

भालू ने कहा भैय्या आपका आइडिया बहुत अच्छा है मगर शहर में किसी को कुछ हो गया तो ख़बर कैसे पता लगेगी। सभी जानवर एक साथ बोले हाँ हाँ बताओ कैसे पता चलेगा?

कामचोर बन्दर - Kamchor Bandar


हाथी ने कहा - सब शांत होकर मेरी बात सुनो हम सब मिलकर एक साथ वन में एक बूथ खोलेंगे और जब नंबर लगायेंगे तो बात हो जाया करेगी। सभी जानवर अपने अपने घरो में टेलीफोन लगा ले जिससे उन्हें कभी डाकिये के भरोसे रहना नही पड़़ेगा यह सुनकर सभी जानवर बहुत खुश हो गए। यह सब बातें बन्दर सुन रहा था उसे अपनी भूल का एहसास हुआ और उसने बहुत पश्चाताप किया और उसने सभी जानवरों से माफ़ी मांगी।


सीखः-

हमें अपना काम ईमानदारी से संपादित करना चाहिए और कामचोर नही बनना चाहिए। ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है।


Moral of the Story:-

We should do our work honestly and not become lazy. Honesty is the best policy.


Read More:-

 



Post a Comment

$(document).ready(function() {$('img#closed').click(function(){$('#bl_banner').hide(90);});});
–>