Hindi Short Story - चालाक मछली - Chalak Machli

Hindi Short Story - चालाक मछली - Chalak Machli

Hello dear visitors, here I am sharing a Hindi short story titled as Chaalak Machli. This is a Hindi short story with moral. In the last of the story, you will get the moral value which you will learn from this Hindi Short Story. Hope you will enjoy this story and learn a lesson.


चालाक मछली - Chaalak Machli - Clever Fish - Hindi Short Story 


एक दिन, एक मछुआरा (Fisherman) हमेशा की तरह नदी में मछली पकड़ रहा था। ( Hindi Short Story ) उसने अपना जाल नदी में फेंक दिया और वह बस मछली के इंतजार में बैठा रहा, ताकि उसके जाल में ढेर सारी मछलियाँ फसें और वो उन मछलियों बाजार में बेच सके और कुछ अच्छे पैसे कमा सके। ( Hindi Short Story with Moral 

Hindi Short Story


कुछ समय बाद, मछुआरे ने जाल में कुछ हलचल महसूस की, वह मन ही मन बहुत खुश होने लगा की आज बहुत सारी मछलियां जाल में फ़सी होगी। ( Hindi Short Story ) परन्तु जब उसने वास्तव में पानी से जाल निकाला तो वो निराश हो गया। उसे उस जाल में बस एक छोटी सी मछली दिखाई दी। ( Hindi Kahani 

उसने उस मछली को पकड़ लिया, लेकिन फिर अचानक से मछली ने उससे बात करना शुरू कर दिया। उस छोटी मछली ने मछुआरे से कहा,"मुझे छोर दो, मुझे जाने दो। मै एक छोटी सी मछली हूँ। मुझे मार कर तुम्हे उतना पैसा नही मिलेगा जितना तुम कमाना चाहते हो। इसीलिए मुझपर दया करो और मुझे छोर दो।" ( Hindi short Story 

लेकिन मछुआरों ने मछली की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। वह उस मछली को मारने के लिए पानी से निकलने लगा। जब मछली ने ये देखा की मछुआरे पर उसकी विनती का कोई असर नही हुआ तो उसने अपने जान बचाने के लिए एक युक्ति लगायी। 

मछली ने फिर मछुआरे से कहा," देखो मुझे बेच कर तुम्हे बहोत ही कम पैसे मिलेंगे। तुम एक काम करो आज मुझे छोर दो। ( Short Story in Hindi ) मै आज जा कर अपने दोस्तों को तम्हारे बारे में बताउंगी और कल उन्हें अपने साथ यहाँ ले आउंगी। कल तुम हम सब को पकर लेना और बाजार में ले जा कर बेच देना। इससे तम्हे ज्यादा लाभ होगा।" 

इस बार मछुआरे ने मछली की बात पर ध्यान दिया और सोचा,”वाह, यह एक अच्छा सौदा है। वह सोच रहा था, ( moral stories in hindi ) अगर मैंने आज एक छोटी मछली को जाने दिया, तो कल मुझे बहुत अधिक मछली मिलेगी क्योंकि यह छोटी मछली अपनी सभी दोस्तों को मेरे पास लाएगी।“ इस बार मछुआरे ने छोटी मछली की बात मान कर उसे पानी में जाल से बाहर निकाल कर छोर दिया। नदी में छुटते ( new moral stories in hindi ) ही मछली ख़ुशी ख़ुशी वहां से तैरते हुए चली गयी। 

बेचारा मछुआरा आगले दिन नदी में वापस आया इस उम्मीद में की वो छोटी मछली आज अपने सभी दोस्तों को ले कर आई होगी। उन्हें पकर कर आज मै बहोत सरे पैसे कमाऊंगा। लेकिन छोटी मछली बहुत चालाक थी। न तो वो आई और नहीं उसके कोई दोस्त। उस छोटी सी मछली ने अपनी चतुराई के कारण मछुआरे से अपनी जान बचाई। और वो मछुआरा पछताता रह गया। ( Small story in hindi )

सीख:-

अगर कठिन से कठिन परिस्थिथि में भी अपने  बुद्धि और विवेक का प्रयोग चालाकी से करे तो हर परिस्थिथि को बदल सकते है और कठिनाई से बाहर निकल सकते है।

 

Moral of this Hindi Short Story:- 

If you use your intelligence and prudence cleverly even in the most difficult situation, then you can change every situation and get out of difficulty.

Thanks a lot for reading this Hindi short story. I hope you liked this Hindi story for kids. If you liked any part of the Hindi short story please do comment and let me know. Please click below to read more:-

Post a Comment

$(document).ready(function() {$('img#closed').click(function(){$('#bl_banner').hide(90);});});
–>